Joharlive Team
लातेहार: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए लातेहार जिले के मनिका एवं लातेहार विधान सभा चुनाव में कार्य में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरते जाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने संज्ञान लिया एवं चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले दो शिक्षक को निलंबित कर दिया वही 15 कर्मियों से से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही स्पष्टीकरण का जबाव नहीं देने वाले कर्मियों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनरूप कार्रवाई तय की जाएगी।
इन्हें किया गया निलंबित
विधान सभा चुनाव में कार्य लापरवाही बरते जाने पर मुरूप उच्च विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय होटवाग के सहायक शिक्षक नितेश रंजन को निलंबित किया गया। शिक्षक चंदन कुमार को चुनाव के दौरान महुआडांड़ प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 282 प्राथमिक विद्यालय खजूरतला में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था। लेकिन चंदन कुमार अपने नियुक्त स्थल पर अनुपस्थित पाएं गए। वही नितेश रंजन सहायक शिक्षक होटावाग पोलिंग पार्टी को भेजने के दौरान अनुपस्थित पाए गए।
15 से पूछा स्पष्टीकरण
विधान सभा चुनाव 2019 के प्रथम चंरण में हुए लातेहार एवं मनिका विधान सभा चुनाव में कर्मियों को सौंपे गए कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा 15 कर्मियों से स्पष्टीकरण किय गया । जिन्में सुनील कुमार सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय धनकारा लातेहार,अरविंद अनिमानंद बैक शाखा प्रबंधक एसबीआई चंदवा,मुखन उरांव डी आॅपरेटर सीसीएल तेतरियाखांड बालूमाथ,राजीव कुमार लैब टेक्निसियन सिविल सर्जन कार्यालय लातेहार,फुलजेस नगेसिया सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरातू बरवाडीह,ए आइंद सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय कबरी गारू,रमेश नगेसिया सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय कबरी गारू,यमुना बृजिया लिपिक अंचल कार्यालय बालूमाथ, दिनेश राम,अनुसेवक जिला आयुष कार्यालय लातेहार, मुनेश्वर सिंह,पारा शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाटोली लातेहार,ए पाप्तेंदू शिक्षक राजा मेदिनीराय इंटर कॉलेज बरवाडीह,धर्मेन्द्र कुमार,पारा शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकरी बालूमाथ,राजेन्द्र प्रजापित पारा शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाण्डे टोला,देवमोहन सिंह पारा शिक्षक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुम्हियाटांड चंदवा एवं सुधीर कुमार प्रधानाध्यापक राजकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार का नाम शामिल है।