Joharlive Team

लातेहार। पुलिस उपमहानिरीक्षक दक्षिण छोटानागपुर रांची एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के संयुक्त निर्देश पर छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को लातेहार थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पान गुमटी पास से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गिरोह द्वारा चतरा लातेहार एवं हजारीबाग जिला अंतर्गत कई जगहों पर हत्या,आगजनी एवं गोलीबारी की घटना को लेकर भई का माहौल बनाकर लेवी वसूलने का कार्य करने वाले गिरोह के तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सुजीत सिन्हा एवं अनंत साहू गिरोह के द्वारा इन दिनों संवेदकों को फोन कर लेवी वसूलने का कार्य कर रहे थे। लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर फर्जी आईडी से फोन कर रहे थे। जिसमें पुलिस अधिकारी की एक टीम गठित कर रेलवे स्टेशन में छापामारी अभियान चलाकर टिंन अपराधियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। जिसमें रांची डोरंडा निवासी आकाश कुमार राय उर्फ मोनू उम्र 27 वर्ष, पिता मिथिलेश कुमार राय, बोकारो जिले के रामनगर कॉलोनी निवासी शेखर कुमार उर्फ सनी कुमार उर्फ उम्र 20 वर्ष, पिता संतोष कुमार, एवं रामगढ़ जिले के सुभाष नगर निवासी निरंजन कुमार उम्र 40 वर्ष पिता सरजू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल , जिंदा गोली एक, धमकी देने वाला पांच मोबाइल फोन, राउटर धमकी भरा पत्र बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि सुजीत सिन्हा एवं अमन साव के कहने पर बालूमाथ एवं चंदवा के रेलवे साइडिंग में दहशत फैलाने के उद्देश्य घटना को अंजाम दिए थे। उन्होंने बताया कि सुजीत सिन्हा, अमन साव गिरोह के द्वारा लोगों में दहशत फैलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व्यवसायियों से फोन एवं व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी की मांग करता था।बाद में व्यवसायियों से अमन साव एवं सुजित सिन्हा बात कर रंगदारी की रकम तय करता था तथा रंगदारी वसूलता था। इस गिरोह के द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग कर एक और ठेकेदारों एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाया जा रहा था। दीपू ने बताया कि गिरफ्तार शेखर कुमार उर्फ सनी अमन साव का खास आदमी है। इस छापामारी अभियान में लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम, महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रतिभा सिंह, लातेहार थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुअनि लातेहार रंजीत राम, नीतीश कुमार ,जमील अंसारी, रोशन कुमार शामिल थे।

Share.
Exit mobile version