JoharLive Team

लातेहार। जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जबकि तीन अन्य वाहनों में मामूली नुकसान हुआ है। नक्सलियों द्वारा घटनास्थल पर पीएलएफआई के लैटर पैड पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि महुआडांड थाना क्षेत्र में कुरुंद से चंपा तक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से लेवी (रंगादारी) की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने के बाद नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल पर छोड़ा गए पर्चा पीएलएफआई के जोनल कमेटी के राजेशीजी का नाम लिखा है। इसके अलावा पर्चा में लिखा गया है कि केंद्रीय कमेटी के निर्देश के अनुसार आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसका मुख्य कारण संगठन से वार्ता नहीं करना है। यदि संगठन से ठेकेदार वार्ता नहीं करते हैं तो अंतिम कार्रवाई मौत की सजा दी जाएगी।

Share.
Exit mobile version