Johalrive Team
लातेहार। जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैत गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी डकैत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। लातेहार पुलिस ने सभी डकैतों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के डकैतों का गिरोह लातेहार जिले के महुआडांड़ के इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.एक सप्ताह पहले डकैतों के गिरोह ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव के एक व्यवसायी के घर बंदूक के बल पर डकैती कर ली थी।
मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सभी डकैत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं. सूचना पर एसपी प्रशांत आनंद ने टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस बल को छत्तीसगढ़ भेजा। जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से पांच डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई।जानकारी देते हुए एसडीपीओ रतीभान सिंह ने बताया कि अपराधियों का गिरोह महुआडांड़ के अलावा दूसरे इलाकों में भी लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।
गिरफ्तार अपराधियों में रिजवान खान, अनीश खान, शाहिद आलम, अजय कुमार और तौफीक अंसारी शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी की एलसीडी, जेवर, मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं। अपराधियों के खिलाफ छापामारी में महुआडांड़ थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, गारू थाना प्रभारी आलोक दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.