लातेहार: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर हार्डकोर नक्सली शाहदेव गंझू को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की इस करवाई से टीएसपीसी नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के जोनल कमान्डर शाहदेव गंझू किसी बड़ी घटना का अंजाम देने को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसलबार जंगल में जमा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया, जहां टीएसपीसी के हार्डकोर नक्सली शाहदेव गंझू को धर दबोचा गया. गिरफ्तार नक्सली शाहदेव गंझू पर 20 से ज्यादा घटना को अंजाम देने और ठेकेदारों से लेवी की मांग करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: हथियारबंद अपराधियों का तांडव, झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील की गाड़ियों में तोड़फोड़