लातेहार: पुलिस ने अपहरण के एक मामले का उद्भेदन घटना के बाद कुछ ही घंटों में कर अपराधी को जेल का रास्ता दिखा दिया. पारिवारिक दुश्मनी के कारण आरोपी सिनोद महली एक साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था. आरोपी सदर थाना क्षेत्र के भूसूर गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया है. आरोपी सिनोद महली की पारिवारिक दुश्मनी सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी गुड्डू नायक से थी. दोनों के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गुड्डू नायक के परिवार को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य सिनोद उसके गांव तरवाडीह गया था. इसी बीच मौका मिलते ही सिनोद गुड्डू की 1 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर ले भागा. घर के लोगों ने जब बच्ची को घर में नहीं देखा तो उसकी काफी खोजबीन की परंतु बच्ची का कोई अता पता नहीं चला. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बच्ची को एक युवक मोटरसाइकिल में बैठा कर ले जा रहा था. इसके बाद गुड्डू ने तत्काल मामले की सूचना लातेहार पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया. टीम को छापामारी के लिए भेज दिया. टीम में पुलिस अधिकारी अजय कुमार दास, गौरव कुमार सिंह, दिवाकर धोबी समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. पुलिस की टीम ने वैज्ञानिक पद्धति से खोजबीन करते हुए, बच्ची को मोटरसाइकिल से लेकर भाग रहे युवक को रिचुघुटा पथ पर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बच्ची युवक के पास ही थी. मौके पर पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया.