लातेहार: लातेहार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज और खलारी के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी जिले के आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
जिसके बाद एसपी ने पुलिस की एक टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की. इसी दौरान एसपी को सूचना मिली कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव के पास कुछ अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं.जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत उस जगह पहुंची. जहां कुछ लोगों को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें हिरासत में ले लिया.
साथ ही चोरी के पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लिये गये हैं. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने बताया कि अपराधी जोशीले केसरी और लाल मुंडा रांची के खलारी के रहने वाले हैं. वहीं मुकेश दास, जागेश्वर उरांव, सचिन गिरी और रोशन कुमार गंझू राची के मैक्लुस्कीगंज के रहने वाले हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय और अन्य पुलिस पदाधिकारियों शामिल है.