Joharlive Team
- ठंड से बचाव को लेकर उपायुक्त ने की पहल
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान गरीब,असहाय,वृद्ध एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाने को लेकर पूरी तहर से संवेदनशील है। उपायुक्त श्री इमरान जहां रात में शहर का भ्रमण कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया,वही ठंड से बचाव को लेकर स्लीपिंग बैंग का भी वितरण किया है। उपायुक्त श्री इमरान ने शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में बिना छत के जीवन बसर करने वालों को ठंड से बचाव को लेकर लातेहार रेलवे स्टेशन के डुरूआ स्थित आश्रय गृह में रहने की व्यवस्था की है। जिससे फूटपाथ पर रहने वाले व्यक्तियों को ठंड से बचाव किया जा सके।
फूटपाथ पर रहने वाले व्यक्तियों को रात में मिलेगा ठौर
उपायुक्त अबु इमरान ने अपने पदस्थापना के बाद कहा था कि ठंड से किसी मौत नहीं हो। जिसको लेकर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने को लेकर पहल की गई। सबसे पहले जहां गरीबों एवं असहायों को कंबल दिया गया वही स्लीपिंग बैंग देकर ठंड से निजात का इंतजाम किया। वही उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा डुरूआ में नगर पंचायत के बनाए गए आश्रय गृह में फुटपाथ पर रहने वाले असहायों को रखने की व्यवस्था की है। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को ठंड से बचाव को लेकर निर्देशित भी किया है।
आश्रय गृह में हीटर एवं गीजर की भी है व्यवस्था
आश्रय गृह में ठंड से बचाव को लेकर हीटर एवं गीजर की भी व्यवस्था की गई है ताकि आश्रय गृह में रहने वाले व्यक्तियों को ठंड से पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके।
असहायों एवं जरूरतमंद के प्रति बने संवेदनशील
उपायुक्त अबु इमरान ने जिले में पड़ रहे बेतहासा ठंड को देखते हुए जिलेवासियों से गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील बनने की अपील की है। उपायुक्त श्री इमरान ने जिले के पदाधिकारियों, समाजसेवी,पंचायत प्रतिनिधियों, समेत आमजनों से अपील की है ठंड से बेहाल व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें ताकि प्रशासन के द्वारा उन्हें तत्काल राहत पहुंचाया जा सके। उन्होंने पूरे संवेदनशील होकर ऐसे व्यक्तियों के प्रति कार्य करने की अपील की है।