लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के दामोदर पाटी परियोजना कंपनी के साइडिंग ऑफिस के निकट बीती रात जेएलटी उग्रवादी संगठन के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने कोलियरी के कांटा घर में आग लगा दी। वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी की। उग्रवादियों ने एक पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी है।
रविवार की देर रात लगभग 1:00 से 2:00 के बीच लगभग 9 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी कांटा घर के पास पहुंचे थे। उग्रवादियों ने काटा घर में मौजूद एक गार्ड की पिटाई की और कांटा घर को खुलवाने लगे कांटा घर के अंदर मौजूद कर्मी ने जब दरवाजा नहीं खोला तो उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर कांटा घर में आग लगा दी आग लगने के बाद काटा घर के अंदर मौजूद कर्मी जान बचाकर बाहर आया। इसके बाद उग्रवादियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान उग्रवादियों ने कुछ हवाई फायरिंग भी की हथियारबंद उग्रवादी खुद को जेएलटी उग्रवादी संगठन का सदस्य बता रहे थे। इधर उग्रवादियों के द्वारा कांटा घर में आग लगाए जाने के कारण पूरा काटा घर जलकर खाक हो गया। इस दौरान उग्रवादियों ने काटा घर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा हाइवा चालक तथा अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी। बताया जाता है कि उग्रवादियों के द्वारा जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो काटा घर के आसपास के सुरक्षाकर्मियों को उग्रवादियों ने अपने कब्जे में ले रखा था. घटना के कुछ देर बाद जब कोलियरी परिसर में अन्य स्थानों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी तो सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाब में फायरिंग की सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जवाबी फायरिंग किए जाने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गए। परंतु इतनी देर में काटा पर पूरी तरह जलकर खाक हो गया बाद में घटना की सूचना डीवीसी और खनन कंपनी के अधिकारियों को दी गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया। पर्चा जेएलटी उग्रवादी संगठन के नाम से फेंका गया था और इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी ली गई थी. पुलिस ने पर्चा को जब्त कर लिया. इधर इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार करेगी।