लातेहारः नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर बाबूलाल गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी बाबूलाल गंझूबालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने इसे लच्छीपुर गांव सेथोड़ी दूर पर स्थित जंगल सेगिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 40 जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
कई घटनाओं का अभियुक्त रहा हैबाबूलाल गंझूः एसपी अंजनी अंजन नेप्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया एरिया कमांडर बाबूलाल कई आपराधिक घटनाओं का अभियुक्त रहा है. उसके खिलाफ लातेहार जिलेके विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बाबूलाल लातेहार जिले के अगल बगल मेंस्थित अन्य जिलों में भी जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.
एसपी ने बताया कि बाबूलाल पिछले कई वर्षों से विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. पंचायत चुनाव में आजमाई थी किस्मतः बताया जाता हैकि गिरफ्तार नक्सली बाबूलाल गंझूनेपिछलेदिनों राज्य मेंहुए पंचायत चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. वो मुखिया के पद पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में उसेहार का सामना करना पड़ा.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अजीत कुमार के अलावेपुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर रवि कुमार, धीरज कुमार, बिंदेश्वर महतो, रामजी ठाकुर समेत अन्य लोगों भूमिका सराहनीय रही.