लातेहार। बूढा पहाड़ पर एक बार फिर से झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा पुलिस को नुकसान पहुचाने को लेकर छिपाये भारी मात्रा में विस्फोटक सामान को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। गुप्त सुचाना के आधार पर लातेहार जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है। इस दौरान सुरक्षाबल द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें 74 सिलेंडर बम , 10 किलो के 17 सिलेंडर बम, 2 किलो का टिफिन बम 19 , ट्रेंगल आईडी 6 , चेक वेळ आईडी 5 किलो का 9 , कोड्स तार , 300 मीटर , सेफ्टी फयूज 200 मीटर तार , सहित भारी मात्रा में समान बरामद किया है ।
पिछले कई माह से लगातार चल रहा है बूढा पहाड़ पर सर्च अभियान
जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से बूढ़ा पहाड़ पर सर्च अभियान चल रहा है। जहां लगातार पुलिस को सफलता से नक्सलियों की कमर टूट रही है। वही भाकपा माओवादी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर भारी मात्रा में विस्फोटक समान छुपा कर रखा था । सुचाना के बाद पुलिस की टीम गठित कर , सीआरपीएफ कोबरा crpf के (comado,)कोबरा 203 के साथ झारखण्ड पुलिस ने अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक समान बरामद किया है । पुलिस के लिए एक बडी सफलता मिली है और आगे भी पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी है ।