Joharlive Team
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमारवाड़ी ग्राम में पूर्व माओवादी के एरिया कमांडर जयनाथ गंझु उर्फ जुगल जी उर्फ दुबे जी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पश्चात हत्यारे फरार हो गये।घटना के संबंध में बताया जाता है की मृतक आम दिन की भाती अपने मोटरसाइकिल से कोलवरी से अपने घर जा रहा था इसी दौरान अपाची मोटरसायकिल पर सवार दो अपराधियों ने पीछा कर घर के समीप तलाब के पास ओवरटेक कर चलती गाड़ी में सर में गोली मार दी जिससे जयनाथ गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह एवं थाना सुभाष पासवान दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद मृतक के घर में ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मिली जानकारी अनुसार मृतक पूर्व में माओवादी एरिया कमांडर के पद पर लगभग 5 वर्षों तक सक्रिय था।जेल जाने और वहॉ से छूटने के बाद मुख्य धारा से जुड़ कर वे कोयला के कारोबार व ट्रक लोडर लेकर फुल बसिया रैक लोडिंग का काम कर रहे थे! इधर अमन श्रीवास्तव ग्रुप के शूटर शिवाजी राव ने जयनाथ गंझु का हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात कही है। बता दें कि अमन श्रीवास्तव गिरोह पहले भी बालूमाथ के फुलबसिया कोल साइडिंग में वर्चस्व और रंगदारी वसूलने के लिए मजदूरों को मारपीट फायरिंग एवं ,गाड़ी जलाने जैसे घटनाओं का अंजाम दे चुका है ।वहीं घटना के बाद ग्रामीण तथा मृतक के परिजन में आक्रोश ब्याप्त है।परिजन जल्द से जल्द शूटर शिवाजीराव की गिरफ्तारी का मांग कर रहे हैं। घटना के बाद कोलवरी में दहशत का माहौल है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।घटना के संबंध में एसडीपीओ रणवीर सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द अमन तथा उसके शूटर सहित गिरोह को पकड़ा जाएगा इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।