लातेहार : पुलिस ने पांच लाख इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन उग्रवादियों के पास से एके 47 हथियार भी बरामद किया है। लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पांच लाख के ईनामी सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।
एके 47 के साथ कई हथियार बरामद
गिरफ्तार उग्रवादी में विराज गंझू उर्फ राकेश पिता सुखदेव गंझू जी उर्फ रामेश्वर गंझू (कारीमामर, कुंदा, चतरा), एरिया कमांडर नथुनी सिंह उर्फ नथुनी उर्फ छोटू पिता निरंजन सिंह (उरांवटोली, मटलोंग, मनिका) व विजय भुइयां पिता बरतू भुइयां (रुद्र, बालूमाथ, लातेहार) का रहने वाला है।
गिरफ्तार विराज गंझू पांच लाख का इनामी है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47 राइफल जिसमें 15 साल जिंदा गोली, एके-47 राइफल के 7.62 एमएम के जिंदा गोली 62, एक देशी कट्टा, 8 एमएम के 10 राउंड गोली, दो राउटर, 8 मोबाइल, संगठन के लिखित एवं खाली पर्चा, दो पाउच बरामद किया गया है।
दो भागों में बांटी गयी टीम, ऱणनीति के तहत मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादिरी जंगल में टीएसपीसी के 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस दौरान कोयला व्यवसाई, ट्रांसपोर्ट, ईट भट्ठा व्यवसाई, संवेदक, क्रशर मालिकों से फोन कर लेवी की मांग की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम गठित किया गया जिसे दो भागों में बांटा गया।
पहली टीम जैसे ही डाकादिरी जंगल पहुंची पुलिस को देखते ही हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे। भागने के क्रम में पहले टीम ने पांच लाख के इनामी विराज गंझू को एके-47 राइफल के साथ खदेड़ कर पकड़ा गया। उसके बाद दूसरी टीम देसी कट्ठा व जिंदा गोली के साथ नथुनी सिंह को पकड़ा गया।
संगठन के नये उग्रवादियों को देता था ट्रेनिंग
टीएसपीसी के पांच के इनामी सब जोनल कमांडर विराज गंझू ही नए-नए टेक्निकल का उपयोग कर लेवी मांगने, किसी की हत्या करने की योजना बनाता था। संगठन के कई उग्रवादियों को इसका प्रशिक्षण भी कार्य करता है। टीएसपीसी उग्रवादी संगठन, गैंगस्टर अमन साहू, अमन श्रीवास्तव के साथ मिलकर लेवी वसूलने का कार्य कर रहा है।
कौन – कौन था टीम में शामिल
इन दोनों को निशानदेही पर विजय भुइयां की गिरफ्तारी की गई। छापेमारी अभियान में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बालूमाथ पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार,नीतीश कुमार, रवि कुमार,धीरज कुमार, बिंदेश्वर महतो, दिवाकर धोबी, रोहित कुमार, अजय कुमार दास, राज रोशन सिन्हा, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार राय समेत मकईया टांड पिकेट के सैट-208, तेतरियाखांड पिकेट के 204, लातेहार सैट-1,मनिका सैट-4 के जवान शामिल थे।