Joharlive Team
लातेहार। सदर प्रखंड के पेशरार के रेहलदाग में संचालित जन वितरण दुकान के संचालक शांति दल पर राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने पर एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने शांति दल के अध्यक्ष,सचिव समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया है कि रेहलदाग के जन वितरण दुकान जिसका संचालन शांति दल स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा था सूचना मिली की शांति दल के द्वारा भारी पैमाने पर राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है जिस पर त्वरीत कारर्वाई करते हुए बीडीओ लातेहार एवं पणन पदाधिकारी के संयुक्त टीम गठित कर जांच को भेजा गया जहां दुकान बंद पाया गया एवं दुकान का संचालन शांति दल के कोषाध्यक्ष के पुत्र उमेश सिंह के द्वारा किया जा रहा था एवं भंडार पंजी का संधारण भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा था।
जांच में यह बात भी सामने आयी की तीन विक्ंटल चावल का वितरण नहीं किया गया था वहीं वितरण पंजी में सभी काडर्धारियों को एक ही दिन राशन का वितरण करने की बात अंकित की गई थी जबकि भंडार पंजी में अलग-अलग तीथि निर्धारित थी। शांति दल स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन वितरण करने में अनियमितता बरते जाने का खुलासा होने पर एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार के निर्देश पर शांति दल के अध्यक्ष,बाचो देवी,सचिव छाठो देवी,कोषाध्यक्ष रातो देवी,कोषाध्यक्ष के पुत्र उमेश सिंह एवं मंजू देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।