Joharlive Team
लातेहार । जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ कोचा जंगल में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। लगभग 1 घंटे तक चले इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच से कई राउंड फायरिंग किए गए। परंतु पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे जंगल में छापामारी अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़कोचा जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाते हुए जंगल पहुंची। पुलिस को आता देख नक्सलियों ने पुलिस के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग आरंभ कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग की। लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होने के बाद खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए लातेहार के अभियान एसपी विपुल पांडेय ने कहा कि पुलिस बल अभी जंगल में छापामारी चला रही है। अभियान खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।