JoharLive Team
लातेहार: जिला के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमु बस्ती की रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा विद्यावती कुमारी की खून की कमी के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विद्यावती लंबे समय से एनीमिया रोग से पीड़ित थी, जिसे लगातार खून की जरूरत पड़ती रहती थी।
वहीं, चिकित्सकों की सलाह पर बीमार होने के बाद से अब तक 28 यूनिट खून का जुगाड़ परिजनों ने किसी-किसी की मदद से करवा कर बेटी को बचाने का प्रयास किया, मगर बीते दिन ब्लड नहीं मिल पाने के कारण विद्यावती की मौत हो गई। विद्यापति के पिता संजय पासवान ने बताया कि प्रत्येक महीने खून की जरूरत पड़ती थी। वहीं, इस बार भी 1 सप्ताह पूर्व ब्लड बैंक पहुंचा पर खून उपलब्ध नहीं हो पाया और काफी परेशानी भी हुई, खून को लेकर गुहार भी लगाई पर सिर्फ निराशा ही मिली।
वहीं, खून की कमी के कारण बेटी की मौत हो गई। साथ ही साथ उसकी बीमारी को लेकर अब तक लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं. साथ ही परिवार कर्ज में भी डूब चुका है। बता दे कि मृतिका विद्यावती के पिता एक ड्राइवर है जो मुश्किल से महीने के 5000 से 10000 कमा पाते हैं। विद्यावती के पिता ने यह भी बताया कि लातेहार जिला निवासी होने के कारण मेदनीनगर ब्लड बैंक ने ब्लड मुहैया नहीं कराया। जिससे उनकी बेटी को ब्लड नहीं मिलने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद से मां की हालत गंभीर है। वहीं, पिता सरकार से अपील कर रहे हैं कि जो उनके परिवार के साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो इसकी व्यवस्था सरकार कराएं।