Joharlive Team
लातेहार। उपायुक्त अबु इमरान ने निबंधन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में अवर निबंधक के द्वारा सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि विभाग को 5 करोड़ 19 लाख 14 हजार रूपये राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अबतक विभाग द्वारा 3 करोड़ 52 लाख 9 हजार 5 सौ 12 रूपये राजस्व संग्रह किया गया है। जिस पर उपायुक्त इमरान ने अवर निबंधक को निबंधन कर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया । इस दौरान उपायुक्त इमरान के द्वारा, कर्मियों की उपलब्धता एवं निबंधन कार्य की जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया। बैठक में अवर निबंधक जोसेफ कंडुलना, प्रमोद केरकट्टा, सपन कुमार मौजूद थे।