Joharlive Team
लातेहार। जिले के सदर थाना क्षेत्र के पहाड़ पूरी इलाके में सोमवार को लातेहार नगर पंचायत में कार्यरत 30 वर्षीय सफाईकर्मी सुनील राम का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते सुनील की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है।
शहर से सटे तापा पहाड़ी के निकट स्थित पहाड़ पुरी इलाके में इमली के सूखे हुए पेड़ से सुबह शव लटका देखकर लोग जुट गए। बाद में स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान चंदनडीह निवासी सफाईकर्मी सुनील राम के रूप में की और घटना की जानकारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा और समाजसेवी साजन कुमार को दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई अनिल राम ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम पहाड़पूरी मुहल्ले के कुछ लोग उसके घर आकर झगड़ा कर रहे थे और मारने पीटने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद उसका भाई घर वापस नहीं आया। उसने आरोप लगाया कि हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके भाई के शव को पेड़ से लटका दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।