लातेहारः बसकरंचा पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ 218 बटालियन के सीआरपीएफ जवान मेराजुद्दीन मापनो की मौत हो गयी. उसकी मौत खुद की राइफल से गोली लगने से हो गई. हालांकि जवान को गोली कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जवान जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले का निवासी था.
शनिवार को मेराजुद्दीन नाश्ता करने के बाद संतरी की ड्यूटी पर लगा था. इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी, गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही कैंप में तैनात सीआरपीएफ के अन्य जवान और अधिकारी घटनास्थल की ओर पहुंचे. यहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवान मेराजुद्दीन को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया. घटना के बाद तत्काल घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.सीआरपीएफ के जवान को उसके खुद की राइफल से गोली लगी है. गोली जवान के सीने में लगी, जिस कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि गोली कैसे चली इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पा रही है.
पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. लेकिन अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से इनकार कर रहे हैं. इधर कैंप में तैनात अन्य जवानों का कहना है कि मेराजुद्दीन शनिवार सुबह बिल्कुल सामान्य था और अन्य दिनों की तरह ही नाश्ता करने के बाद ड्यूटी पर गया था. अचानक इस प्रकार की घटना कैसे हो गई, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है.