लातेहार। पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के खीराखाड़ गांव में छापामारी कर भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर संजय सिंह उर्फ ठेपा सिंह को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार संजय सिंह मनिका थाना क्षेत्र के खीराखाड़ गांव का रहने वाला है ।
एसडीपीओ दीलू लोहरा ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर संजय सिंह अपने गांव आया हुआ है। इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। पुलिस की टीम ने एरिया कमांडर को उसके घर से ही धर दबोचा। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार एरिया कमांडर ने पुलिस को बताया कि भाकपा माओवादियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाई जा रही अभियान से डरकर वह कुछ ग्रामीणों के साथ गोवा में काम करने भाग गया था। कुछ दिन पूर्व वह वापस अपने गांव लौटा था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है।