बोकारो: बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह पंचायत अन्तर्गत संचालित रूबी कॉल बिक्टेस में देर रात करीब बारह बजे बेरमो एसडीएम अशोक कुमार के नेतृत्व में नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ,थाना प्रभारी रवि कुमार की टीम ने छापामारी की. फैक्ट्री में जमा लगभग पांच सौ टन कोयला, तीन मालवाहक ट्रक, पोड़ा कोयला लदा चार पिकअप वैन जब्त कर लिया. वही बिक्टेस में कार्यरत तीन कर्मी को हिरासत में लेकर घंटो पूछताछ किया. जानकारी के अनुसार बेरमो एसडीएम को गुप्त सूचना मिली कि चिरूडीह में रूबी बिक्टेस नामक कोल फैक्ट्री में रात के अंधरे में अधिक मुनाफा कमाने के लिए फूसरो, उपरधाट और गुंजरडीह गांव से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो एसडीएम ने औचक छापामारी की. रविवार की सुबह खनन विभाग की टीम जांच-पड़ताल करने पहुंची, जहां कोलकर्मी ने टीम को बताया कि यहां कोई अवैध कारोबार नहीं किया जाता है. कोलियरी से कोयला का उठाव कर पोड़ा कर खरीद बिक्री की जाती है.
वहीं सूत्र बताते है कि चिरूडीह में संचालित रूबी कोल बिक्टेस में रात के अंधरे में कोयला का अवैध कारोबार जोर शोर से किया जाता है. थाना क्षेत्र के गुंजरडीह से मोटरसाइकिल व मैक्सिमो वैन पर स्टीम कोयला फैक्ट्री पहुंचाया जाता है. वही पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के उपरघाट के पलामू से मारूति वैन और पिकअप वैन में स्टीम व पोड़ा कोयला रात के अंधरे में लाया जाता है. इसके आलावे फुसरो दीन दयाल चौक से कोयला का अवैध कारोबार बेखौफ तरीके से किया जाता है. रात 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक तीस विभिन्न मैक्सिमो व लगभग दस पिकअप वैन में बोरी भर कर पोडा कोयला रूबी कोल बिक्टेस पहुंचाया जाता है. जिसका सरगाना फुसरो का एक साव जी है. यहां पिपरधोडा, नाथुनधोडा, तालाब के समीप, रेलवे किनारे हनुमान मंदिर के समीप खुले आम कोयला का अवैध कारोबार होता है. जिसकी जानकारी बेरमो, चन्द्रपुरा एंव नावाडीह पुलिस को रहने के बाद भी पुलिस की चुप्पी कुछ और ईशारा करती है. मौके पर नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार के आलावे एएसआई मिथलेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह आदि दलबल के साथ मौजूद थे.