गोड्डा : गोड्डा -भागलपुर मुख्य पथ पर सिकटिया चौक के समीप चाय- पान की दुकान में बुधवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गई।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास की दूसरी चार दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। घटना में इन दुकानों में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ब्रह्मदेव पंडित ने बताया कि वह रात्रि करीब 11 बजे दुकान के पास स्थित अपने घर में खाना खाने गए थे। इसी बीच पड़ोसियों की ओर से आग लगने की सूचना मिली। आग में बालेश्वर ठाकुर, इंद्रदेव पंडित, शिव नारायन पंडित, सिकंदर ठाकुर की दुकान व सामान जल गए। हादसे में एक ई-रिक्शा भी जल गया। सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भाड़ी भीड़ जुट गई। इसके बाद मोतिया ओपी प्रभारी मनोरंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया। दुकानदारों ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है।
जिस दुकान में आग लगी। उसके ऊपर से सिकटिया बाजार के बिजली का तार गया है। हादसे में ब्रह्मदेव पंडित की दुकान में रखा गैस सिलेंडर के फट गया। इस कारण दुकान की छत के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने पहले बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। सफल नही हुए। धमाका इतनी जबरदस्त था कि छत पर लगी टीन की चादर ऊपर उठकर बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गई । इस वक्त लक्ष्मीकित्ता विद्युत सब स्टेशन से सिकटिया फीडर में बिजली की आपूर्ति जारी थी। ऐन वक्त पर सिकटिया पुलिस लाइन के बाहर स्थित 200 केवीए की ट्रांसफॉर्मर में तेज आवाज के बाद विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। जिसके कारण घटना और बड़ी नहीं हो सकी।