बोकारो: जिला परिषद सभागार में सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन नामांकन को लेकर कार्यशला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी  जगरनाथ लोहरा, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि हेमंत शेखर, सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी ज्योती खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे. मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) एवं झारखंड आवासीय बालिक विद्यालय (जेएबीवी) में शैक्षणिक वर्ष 2024 – 25 में पहली बार ऑनलाइन माध्यम से नामांकन किया जाएगा. इसके पीछे का उद्देश्य नामांकन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता लाना एवं जरूरतमंद छात्राओं का विद्यालय में सरल तरीके से नामांकन दिलाना है. इसके लिए केजीबीवी बोकारो वेब पोर्टल बनाया गया है. जिस पर नामांकन से संबंधित पूरी प्रक्रिया,आहर्ता की जानकारी उपलब्ध रहेगी.

आवेदनों का भौतिक सत्यापन करेंगे बीआरपी – सीआरपीः डीडीसी

प्राप्त आवेदनों में से सही अभ्यर्थियों का चयन हो, इसके लिए कई कार्य किए गए हैं. पोर्टल पर आवेदनों के सत्यापन को लेकर अलग कालम बनाया गया. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज, आवासीय,आय,वर्तमान स्थिति आदि का भौतिक निरीक्षण कर ऑनलाइन माध्यम से ही सत्यापन होगा. सत्यापन कार्य का निष्पादन प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी)संकूल साधन सेवी (सीआरपी) द्वारा किया जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से कैसे इन कार्यों को किया जाएगा,इसके प्रशिक्षण के लिए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने प्रशासन के इस कार्य के सफल संचालन में सत्यापन कार्य की महत्ता एवं बीआरपी – सीआरपी की भूमिका के संबंध में बताया. डीडीसी ने कार्यशाला में बताई गई बातों को ध्यान से सुनने और उसका अनुकरण करते हुए भविष्य में कार्य को पूरा करने को कहा. मौके पर एक्सपर्ट राहुल द्वारा पोर्टल, बीआरपी – सीआरपी के लागीन  पासवर्ड, फोटो जीओ टैग आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया. पोर्टल का संचालन कैसे होगा इसकी बारीकियों के संबंध में जानकारी दी. बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के घर जाकर ही उसके दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा,साथ ही अभ्यर्थी – अभिभावक की तस्वीर को भी अपलोड करना होगा. तस्वीर जीओ टैग होगा,जिससे लोकेशन का पता चल सकेगा. बताया कि कुछ दिनों में पोर्टल का संचालन शुरू होगा, नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन प्राप्त होने के साथ ही सत्यापन कार्य भी शुरू होगा.

आरटीई पोर्टल के तहत पिछले वर्ष बेहतर कार्य हुआ, इस वर्ष भी बेहतर करना हैः डीडीसी

उधर,  जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. की अध्यक्षता में जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों,प्रबंधन के प्रतिनिधि आदि के साथ भी बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि राइड टू एजुकेशन (आरटीई) पोर्टल के माध्यम से पिछले वर्ष 2022-23 में पहली बार ऑनलाइन माध्यम से छात्र – छात्राओं का नामांकन हुआ,जो बेहतर रहा. इस वर्ष 24-25 में भी हमें बेहतर कार्य करना है. उन्होंने बताया कि हर्ष की बात है कि आरटीई पोर्टल बोकारो का अनुकरण पूरे राज्य ने किया है,सभी जिलों के डीईओ,डीएसई को आरटीई पोर्टल बनाने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में भी आरटीई पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन होगा. इस वर्ष पोर्टल में कुछ अतिरिक्त फीचर एड किया गया है. अभ्यर्थियों का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. इस कार्य को बीईईओ,बीआरपी – सीआरपी करेंगे. साथ ही, अभ्यर्थी के घर से स्कूल की दूरी का मैपिंग पोर्टल पर फीड रहेगा,ताकि आवेदन में कोई गलत जानकारी इंट्री नहीं कर सकेगा. उन्होंने सभी विद्यालयों को आरटीई के तहत नामांकन में प्रशासन को सहयोग करने की बात कहीं. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के संचालकों के प्रतिनिधि ने अपना सुझाव दिया. सभी ने प्रशासन द्वारा इस कार्य की सराहना की. सभी प्रखंडों के प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) एवं संकूल साधन सेवी (सीआरपी), शिक्षा विभाग के कर्मी,विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version