धनबाद: करंट लगने से शहीद जवान रवि शंकर की अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग उमड़े. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी के रहने वाले रवि शंकर बीएसएफ 200वीं बटालियन के जवान थे. वो त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे. करंट लगने उनकी मौत हो गई. बीते दिनों बीएसएफ 200वीं बटालियन के जवान रवि शंकर साव जो त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे.
वहीं मोटर लगाने के दौरान करंट लगने से वह घायल हो गए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास गोविंदपुर पहुंचा. जहां शहीद बीएसएफ जवान के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ी. विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर दमदम एयरपोर्ट लाया गया था. वहां से सड़क मार्ग से धनबाद के गोविंदपुर स्थित आवास उनके पार्थिव शरीर को पहुंचाया गया. उनके पिता ने करंट लगने के मामले की उचित न्यायिक जांच की मांग की है.
अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में पूरे कोयलांचल के साथ-साथ अन्य लोग भी जुटे, राजकीय सम्मान के साथ खुदिया नदी कि तट पर बीएसएफ जवान रवि शंकर का अंतिम संस्कार किया गया. भारत माता की जय, शहीद रवि शंकर अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद रवि शंकर तेरा नाम रहेगा के नारे से इलाका गुंजायमान हो गया. अंतिम यात्रा में कई जगहों पर फूलों की बारिश कर शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई.