Ranchi : भाजपा नेता और बजरंग दल के कांके मंडल अध्यक्ष अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर का आज उनके पैतृक गांव सुकुरहुटू के गागी स्थित खड़गा गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर कांके विधायक सुदेश बैठ, MLA ममता देवी, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व संसद राम टहल चौधरी, विधायक समरी लाल, अजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रघुवर दास सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुई. सभी नें नम आंखों से अनिल टाइगर को अंतिम विदाई दी.
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि इस मामले में तथ्य जनता के सामने आना चाहिए. जो भी दोषी है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलकर जल्द से जल्द इसका निष्पादन करना चाहिए ताकि दूसरा कोई इस तरह का दुस्साहस करने का प्रयास ना कर सके.
उन्होनें राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह कैसी राजधानी है जहां हर 2 दिन पर एक हत्या होती है. कहां है कानून व्यवस्था सरकार को यह इसकी चिंता करनी चाहिए. मैं यह सरकार को सलाह दूंगा की रांची, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग क्षेत्र में पुलिस कमिश्नरी की व्यवस्था की जाए ताकि कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे. किसी भी राज्य सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है आम जनता की सुरक्षा और मैं मानता हूं कि इस राज्य में राज्य की जनता अपने राज्य में अपने आप को आज असुरक्षित महसूस कर रही है क्यूंकी दिनदहाड़े ही यहां लोगों की हत्या हो रही है.
अनिल टाइगर की ह’त्या के बाद दिग्गज भाजपा नेता रघुवर दास की हेमंत सरकार को सलाह… देखें क्या@dasraghubar @BJP4Jharkhand @yourBabulal @SudeshMahtoAJSU #ranchiband #aniltiger #BJP #joharlive pic.twitter.com/dud14slj8q
— Johar Live (@joharliveonweb) March 27, 2025
Also Read : राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ की RELEASE DATE बढ़ी आगे… जानें
Also Read : एक ही घर में फुफकार मार रहे थे 5 किंग कोबरा, फिर…
Also Read : BREAKING अनिल टाइगर ह’त्याकांड : रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई में पकड़ा गया शूटर, जमीन विवाद में हुई ह’त्या
Also Read : CM योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का फर्स्ट लुक हुआ जारी