New Delhi : केन्द्र सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए समय सीमा को और बढ़ा दिया गया है. पहले जहां ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, अब इसे बढ़ा कर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि इस तिथि के बाद दिए जाने वाले राशन में कटौती कर दी जाएगी, यदि राज्य ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की.
पहले इस कार्य के लिए 31 दिसंबर 2024 तक का समय तय किया गया था, लेकिन आधार कार्ड अपडेट की थकाऊ प्रक्रिया और राशन कार्ड धारकों की उदासीनता के कारण काम धीमी गति से हुआ. इसके बाद, शासन ने केवाईसी का समय बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की थी, लेकिन अब केंद्र सरकार के निर्देश पर इसे और बढ़ा दिया गया है.
अब आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग रणवीर प्रसाद ने एक पत्र जारी कर इस कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. अगर विभाग ने समय रहते बाकी के राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पूरी नहीं की, तो राज्य को मिलने वाला खाद्यान्न प्रभावित होगा. समय कम है, लेकिन विभाग का कहना है कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि सभी केवाईसी प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी हो जाए.
Also Read : अहमदाबाद में GT और MI के बीच हाई-स्कोरिंग मुकाबला आज
Also Read : अमित शाह का बिहार दौरा : राजनीतिक और प्रशासनिक बैठकें, सहकारिता योजनाओं की सौगात
Also Read : गोड्डा समेत कई जिलों में बढ़ी गर्मी, तापमान 40 डिग्री पार
Also Read : 29 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार…
Also Read : बुरी से बुरी नजर से झटपट मिलेगा छुटकारा… जानिये कैसे
Also Read : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बोकारो पुलिस की नई पहल, युवाओं को नक्सलवाद से रोकने का प्रयास