नई दिल्ली/दरभंगा: बिहार स्थित दरभंगा में बीते महीने हुए पार्सल ब्लास्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अहम खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले को पाकिस्तान में बैठे लश्कर हैंडलर के निर्देश पर अंजाम दिया गया था. इस मामले में बुधवार को तेलंगाना स्थित हैदराबाद के नामपल्ली से दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए. दोनों संदिग्ध आतंकियों के तार लश्कर ए तैय्यबा से जुड़े हुए हैं. यह संदिग्ध मूल रूप से उत्तर प्रदेश स्थित शामली के रहने वाले हैं. इनकी साजिश थी कि चलती हुई गाड़ी में धमाके के जरिये आग लगाकर जान माल के ज्यादा से ज्यादा नुकसान किया जाए.
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आतंकियों के निर्देश पर भारत के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले के जरिये जान माल के ज्यादा से ज्यादा नुकसान की साजिश रची गई थी. NIA के सूत्रों के अनुसार आरोपी नासिर और इमरान ने ही पार्सल IED तैयार कर सिकंदरा -दरभंगा एक्सप्रेस में रखा था. गौरतलब है कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर एक पार्सल में धमाका हुआ था. इसके एक हफ्ते बाद 24 जून को NIA ने इस केस की जांच नए सिरे से शुरू की थी.
कैराना के रहने वाले इकबाल ने सिखाया कैसे बनाते हैं बम
NIA के अनुसार नासिर खान साल 2012 पाकिस्तान गया था. पाकिस्तान में लश्कर के हैंडलर ने उसे लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाने वाले केमिकल के जरिये उसे IED बनाना सिखाया था. सूत्रों के अनुसार नासिर तीन बार पाकिस्तान गया जा चुका है. नासिर ने लश्कर के इकबाल खाना और आसिफ खाना से बम बनाने के बारे में सीखा है. इकबाल और आरिफ खाना दोनों ही उत्तर प्रदेश स्थित कैराना के निवासी हैं और फिलहाल कराची में रहते हैं.