साहिबगंज: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे झारखंड में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस क्रम में रविवार को प्रदर्शन जुलूस साहिबगंज के गांधी रोड से चौक बाजार, एलसी रोड, न्यू रोड, विवेकानंद चौक, पटेल चौक होते हुए स्टेशन चौक पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई. प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दरस यादव ने किया. आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि लगातार तीन दिनों से राजनीति को शर्मसार करने वाली घटना देश के सामने आई है. उसका तार झारखंड से जुड़ा है.
श्री ओझा ने कहा कि धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों में आयकर विभाग ने छापामारी करते हुए लगभग 300 करोड़ से अधिक की राशि बरामद की है जिसकी गिनती लगातार जारी है. झारखंड फिर से एक बार शर्मसार महसूस कर रहा है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार साथ-साथ चल रहा है. नेहरू के समय जीप घोटाला उसके बाद 2G स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला सहित अन्य घोटाला विगत दिनों सामने आ चुका है. कांग्रेस पार्टी का नेशनल हेराल्ड में 750 करोड़ की संपत्ति जप्त किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया-राहुल दोनों बेल में बाहर हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेता में चैलेंज चल रही है कि कौन सबसे अधिक भ्रष्टाचार का पैसा रखेगी. अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सत्ता में आने के बाद झारखंड को शर्मसार किया है. ईडी उनके दरवाजे पर जाकर जांच कर रही है. इस प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा इस मामलें की जांच की मांग करती है.
श्री ओझा ने कहा झारखंड से बड़े पैमाने पर लूट की राशि बिहार बंगाल के रास्ते खपाया गया है. ईडी बेहतर तरीके से जांच करे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू राज्यसभा के हलफनामे में 27 लाख दिखाया है. तो फिर ये 300 करोड़ से ज्यादा का रुपया जो मिला है वो किसका-किसका और कौन-कौन इसका हिस्सेदार हैं इसकी भी जांच हो. विधायक ने कहा कि कांग्रेस के इस कारनामे को और हेमंत सोरेन का घपला घोटाले सहित लूट के मामले को सदन से लेकर जनता की अदालत में उठाएगी.
इस दौरान कार्यक्रम को प्रदेश कार्य समिति के सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, कृपानाथ मंडल ,धर्मेंद्र कुमार एवं जयप्रकाश सिन्हा ने भी संबोधित किया जबकि संचालन रामानंद शाह एवं धन्यवाद ज्ञापन रामदरस यादव ने किया. प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राम दरस यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह ,चंद्रभान शर्मा ,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद शाह, जिला मंत्री गौतम यादव, गरिमा शाह, चांदनी देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर यादव, कमल महावर, ओम प्रकाश पांडेय, पंकज चौधरी, मनोज यादव, मनोज पासवान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिमेष सिन्हा, महामंत्री धर्मेंद्र मंडल, जिला मंत्री दिनेश पांडे सहित सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर विजन सिंड्रोम की चपेट में लोग, लंबे समय तक इस्तेमाल से आंखें हो रही बीमार