हजारीबाग: शहर की एक बड़ी आबादी को आज बिजली नहीं मिलेगी. हीराबाग पावर सर्विस स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य के चलते सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता आरपी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वज्रपात के कारण हीराबाग पावर सब स्टेशन में 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था. इस समस्या को सुलझाने और बिजली आपूर्ति को और भी बेहतर बनाने के लिए, सोमवार को यहां पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के इस कार्य के कारण हीराबाग फीडर से जुड़े इलाकों में चार से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. हीराबाग फीडर से जुड़े अटल चौक, मटवारी, झील, नूरा सहित कई इलाकों में इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. आरपी सिंह ने उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि से पहले अपने आवश्यक कार्य निपटा लें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि जैसे ही मेंटेनेंस का कार्य समाप्त होगा, बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी. शहर के लोगों ने बिजली विभाग की इस पहल का स्वागत किया है. मानना है कि यह कदम भविष्य में बिजली आपूर्ति को और भरोसेमंद बनाएगा. हालांकि, उन्होंने बिजली विभाग से अनुरोध किया है कि मेंटेनेंस कार्य को समय पर और कुशलतापूर्वक पूरा किया जाए. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे इस दौरान बिजली बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। एलएल. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी अपील की है कि कोई भी तकनीकी समस्या या अन्य कठिनाइयों का सामना करने पर तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें.