Palamu : पलामू के सदर SDM सुलोचना मीना और सदर CO अमरदीप बल्होत्रा ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी करवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार सदर SDM और CO ने देर रात सदर थाना क्षेत्र के सुआ कौड़िया से अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त किये हैं. जिसके बाद जब्त ट्रैक्टर को सदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ट्रैक्टर के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है.
इस संबंध में सदर SDM सुलोचना मीणा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सदर थाना क्षेत्र में अवैध बालू की ढुलाई हो रही है. इसी के आधार पर पलामू DC शशि रंजन के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान देर रात सुआ कौड़ियां से आठ अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये. गाड़ी के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें कि सदर एसडीएम नें कुछ दिन पहले चैनपुर और पड़वा थाना क्षेत्र से भी कई ट्रैक्टरों को जब्त किया था. जिसके बाद से बालू माफियाओं में खौफ का माहौल बना हुआ है.
Also Read : हाइवा ओनर्स के खिलाफ गोलबंद हुआ एसोसिएशन, करेगा चक्का जाम आंदोलन
Also Read : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने फूंका PM का पुतला
Also Read : 38वें राष्ट्रीय खेल अपना जलवा दिखायेगा DAV का सोमनाथ दत्ता
Also Read : डेली सुबह आंवला के पत्ते खाने के हैं कई फायदे, जानकार हैरान हो जाएंगे आप
Also Read : मदईत परंपरा से बनई नदी पर ग्रामीणों ने बनाया 100 मीटर लंबा बोरीबांध
Also Read : झारखंड और बंगाल कई मामलों में एक जैसी गतिविधियों के साथ बढ़ रहे आगे : CM हेमंत सोरेन
Also Read : बाबूलाल बोले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर अनुराग गुप्ता को बनाया गया DGP
Also Read : नगड़ी दोहरे ह’त्याकांड का खुलासा, 36 घंटे में सेना का जवान समेत 2 गिरफ्तार
Also Read : झारखंड में जल्द होगी 60 हजार शिक्षकों की बहाली
Also Read : JDU महासचिव को गो’लियों से भूना, इलाके में हड़कंप