Joharlive Team
साहिबगंज। तीन जनवरी को कोलकाता का यात्री हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से भागलपुर जा रहा था। साहिबगंज स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से लैपटॉप की चोरी हो गई।इसकी शिकायत चार जनवरी को यात्री सुरजीत सिंह ने आरपीएएफ में दर्ज करवाई।आरपीएएफ पुलिस लगातार नजर बनाए रखी हुई थी।
गठित टीम ने आज दो चोर को लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया और न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है. उक्त यात्री को लैपटॉप देने की प्रक्रिया चल रही है. आरपीएएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा कि गठित टीम बधाई के पात्र हैं.
साहिबगंज चोरों का सुरक्षित जोन बन चुका है। आए दिन इस तरह का मामला उजागर होते रहता है। हाल ही में रेलवे का फर्जी टिकट बनाने को लेकर दो लड़कों की गिरफ्तारी सिस्टम सहित हुई थी।