गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झरियागादी के गरहाटांड गांव में सिविल कोर्ट और सदर अस्पताल कर्मी के घर महिला को बेहोश कर दस लाख की डकैती की घटना का गुरूवार को खुलासा हो गया। पुलिस ने इस घटना में संलिप्तता के संदेह में मकान मालिक दिलीप सिंह के बेटे अभिषेक सिंह उर्फ छोटू और उसकी पत्नी रुचि सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पति – पत्नी ने ही घटना को अंजाम दिया और अपने आप को बचाने के लिए डकैती की कहानी गढ़ ली।
बताया जाता है कि मामले की जांच को लेकर जब सदर एसडीपीओ अनिल सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे थे तो इस दौरान ही स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें जानकारी मिली कि संदेहास्पद स्थिति में एक महिला को घर के बगल में एक चारदीवारी में झाड़ियों में कुछ समान फेंकते हुए देखा गया। इस जानकारी के आधार मौके पर ही तलाशी के दौरान पुलिस टीम को एक पोटली में चांदी के कुछ जेवर पड़े मिले। उसके बाद ही एसडीपीओ ने संदेह के आधार पर मकान मालिक के बेटे अभिषेक सिंह और उसकी पत्नी रुचि को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान ही पुलिस को 19 हजार रुपए नकद समेत एटीएम कार्ड व कई जेवर से भरा एक बैग घर के बगल में ही दूसरे हिस्से से बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति पत्नी पश्चिम बंगाल के आसनसोल भागने की तैयारी में थे। लेकिन इसके पूर्व ही मामले का खुलासा हो गया और दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए और मनगढ़ंत डकैती कांड का खुलासा हो गया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस मामले को लेकर शक तब और गहरा गया जब उन्हें बताया गया कि घटना के समय घर की छत पर आरोपित अभिषेक सोया हुआ था। इस दौरान सात अपराधी घर में घुसे और रुचि को नशीला पदार्थ सुंघाकर कर बेहोश कर घर के दो कमरे में लूटपाट कर फरार हो गए। रुचि के इस बयान पर पुलिस उसका मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी कि मामले का खुलासा हो गया। दोनों आरोपितों को मुफ्फसिल थाना पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस अब उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।