पटना: बिहार में जमीन सर्वे का काम तीन माह के लिए टल गया है. भूमि सुधार और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रैयतों को तीन महीने का समय दिया जा रहा है, ताकि रैयत को कागज ठीक से ढूंढ लें. इसके साथ ही जमीन सर्वे के काम में लगे लोगों को कैथी लिपि सिखने को कहा गया है.

मंत्री ने कहा कि हम रैयत को तीन महीना कागज खोजने के लिए समय दे रहे हैं. वे कागज निकाल लें. इस दौरान हम सभी जनप्रतिनिधि के साथ हम लोग बैठकर इस बात को समझेंगे कि क्या क्या परेशानी आ रही है. इसके बाद सरकार रैयत के साथ भी बैठक कर इसका ठोस हल निकाल लेगी. सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में जमीन सर्वे के दौरान किस प्रकार की समस्या आ रही है इसको जानने के लिए मंत्री सभी CO के साथ पटना में बैठक करेंगे.

Share.
Exit mobile version