धनबाद: शनिवार को कोर्ट मोड़ स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर जमीन खरीद बिक्री को लेकर हंगामा हो गया. जानकारी के मुताबिक जमीन खरीदने के लिए बरमानंद प्रसाद ने ब्रोकर बैधनाथ मंडल को 28.02.2022 के दिन 7,00,000 रुपए चेक के माध्यम से दिया था. उन्होंने जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाने की बात कही थी. लेकिन ब्रोकर ने पैसे लेने के बावजूद भी वह जमीन किसी अन्य को बेच दी. जिसके बाद शनिवार को पैसा देने वाले बरमानंद प्रसाद ने ब्रोकर बैधनाथ मंडल के साथ मारपीट की और साथ ही अपने पैसे की मांग की.

बरमानंद ने बताया कि जमीन की कीमत 16 लाख रुपए थी. जमीन खरीदने वाले बरमानंद प्रसाद ने 7,00,000 रुपए का भुगतान कर दिया था. पर पूरा पैसा का भुगतान नहीं करने के वजह से ब्रोकर बैद्यनाथ मंडल ने जमीन किसी और को बेच दिया. वहीं ब्रोकरी का काम कर रहे हैं बैद्यनाथ मंडल ने बताया कि जमीन बेचने के लिए जितने पैसे में जमीन खरदने की बात हुई थी उसका कुछ रकम बरमानंद प्रसाद ने भुगतान किया था. लेकिन उनके द्वारा पूरे रकम न देने के कारण जमीन किसी और को बेच रहे है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का इंडी अलायंस को झटका, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

Share.
Exit mobile version