रांची : राजधानी में हुए जमीन घोटाले मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी सबूत एकत्रित करने चामा गांव पहुंची है. चामा गांव में ईडी की टीम ग्रामीणों से पूरे प्रकरण में बयान दर्ज कर रही है. अधिकारी गांव के लोगों से इसके अलावा भी जमीन से जुड़े अन्य मामलों में जानकारी ले रहे हैं, ताकि एजेंसी की नजर से दूर लोगों को चिन्ह्त किया जा सके.
21 जून को कमलेश के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 21 जून को जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे. जिसके बाद ईडी ने झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा. कांके में थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में कमलेश को ईडी ने दोबारा समन भेजकर 12 जुलाई को हाजिर होने को कहा है. इससे पहले बीते 28 जून को ईडी ने कमलेश को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो नहीं गया. कांके पुलिस का कहना है कि कमलेश फरार है.