रांची : लैंड स्कैम मामले में ईडी जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को फिर रिमांड पर लेकर 3 दिनों तक पूछताछ करेगी. कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. गौरतलब है कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया.

जमीन घोटाला मामले में ईडी शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर 22 अप्रैल 2023 और 16 अप्रैल 2024 को दो बार छापेमारी कर चुकी है. ईडी ने उसे पिछले बुधवार को हिनू स्थित ईडी के अंचल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद लंबी पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

शेखर कुशवाहा बड़गाई अंचल के गाड़ी मौजा में 4.83 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल है. शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, सद्दाम हुसैन, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली के साथ मिलकर राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से 1971 का फर्जी सेल डीड तैयार किया था. कोलकाता के रजिस्ट्री ऑफिस में रखे मूल दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर यह सेल डीड तैयार की गई थी. 4.83 एकड़ जमीन एक भोक्ता परिवार की है, जिसका नाम बदलकर सामान्य प्रकृति की जमीन किसी और के नाम कर दी गई. इसके बाद 22.61 करोड़ की जमीन को 100 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी की गई.

Share.
Exit mobile version