रांची : लैंड स्कैम मामले में ईडी जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को फिर रिमांड पर लेकर 4 दिनों तक पूछताछ करेगी. कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. गौरतलब है कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. आज ईडी ने उनसे पूछताछ की जरूरत बताते हुए फिर 5 दिनों की रिमांड की मांग की, जिसमें कोर्ट ने ईडी को 4 दिनों की रिमांड मंजूर की.
जमीन घोटाला मामले में ईडी शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर 22 अप्रैल 2023 और 16 अप्रैल 2024 को दो बार छापेमारी कर चुकी है. ईडी ने उसे पिछले बुधवार को हिनू स्थित ईडी के अंचल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद लंबी पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.