रांची। ईडी द्वारा गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया है। ईडी ने 5 दिनों की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। लेकिन, इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। कोर्ट में पेशी के बाद होटवार जेल भेजा गया। मालूम हो कि इससे पहले डॉक्टरों की एक टीम के द्वारा छवि रंजन का मेडिकल जांच किया गया। जांच में छवि रंजन की स्थिति सामान्य आई है। कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आया है।
सदर से आए डॉक्टर की टीम ने की जांच
बता दें कि शुक्रवार को छवि रंजन का मेडिकल जांच भी सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया था। सदर अस्पताल के डॉक्टर सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि छवि रंजन का बीपी ,सुगर ,पल्स सभी सामान्य है ,उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है।
रिमांड की मांग करेगी ईडी
ईडी ने 5 दिनों की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। लेकिन, इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। कोर्ट में पेशी के बाद होटवार जेल भेजा गया। आज की रात रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही बितानी पड़ेगी।
गुरुवार की रात 9.55 में हुई गिरफ्तारी
गुरुवार को दिन के 10.40 बजे छवि रंजन पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे, गुरुवार की देर रात 9:55 पर अधिकारी छवि रंजन को जमीन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था.गिरफ्तारी के बाद से छवि रंजन ईडी के हिरासत में ही है.पूछताछ के दौरान छवि रंजन ने जांच में ईडी अधिकारियों को कई सवालों के जवाब ही नहीं दिए. जमीन घोटाले में अबतक की जांच में ईडी ने तत्कालीन डीसी छवि रंजन और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ही मास्टरमाइंड माना है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने जमीन के फर्जीवाड़े कराने से लेकर इसकी रजिस्ट्री तक में भूमिका निभायी. इसके बाद दोनों ने इसी के माध्यम से करोड़ों की अवैध कमायी की, ईडी को जमीन डील में छवि रंजन के लाभांवित होने के पूरे साक्ष्य मिले ,जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.