रांचीः जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर और उसके नाम से फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का मामला एक बार फिर सामने आया है. यह मामला रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड का है. भू-माफियाओं ने जिन्हें मृत बताया था उसका नाम लोकनाथ सिंह है. इसकी शिकायत लेकर खुद लोकनाथ सिंह अपने बेटे प्रेमनाथ सिंह के साथ सोमवार को कांग्रेस भवन में मंत्री आलमगीर आलम के जनसुनवाई में पहुंचे. उन्होंने मंत्री को बताया कि जमीन दलालों ने मुझे मृत बताया और मेरे नाम से फर्जी वंशावली बनाकर जमीन बेच रहे हैं. वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने उन दोनों की सारी बातें सुनीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सभी जगहों पर की शिकायत, नहीं मिला इंसाफः प्रेमनाथ
लोकनाथ सिंह के बेटे प्रेमनाथ सिंह ने बताया कि हमारा पुश्तैनी घर रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड में है. यहां जमीन दलालों ने लगातार हमलोगों की जमीन पर नजर लगाये हुए हैं. जमीन का अभी बंटवारा भी नहीं हुआ है. लेकिन, जमीन दलालों द्वारा मेरे पिता जी के नाम से फर्जी वंशावली बनाकर उन्हें मृत घोषित कर दिया और लगातार जमीन बेच रहे हैं, हमलोगों ने इस संबंध में डीसी, सीओ और भी कई जगहों पर शिकायत की है, लेकिन इंसाफ नहीं मिला. इसलिए अब हम सीधे सरकार के पास आये हैं.
ये भी पढ़ें: अत्यधिक पानी के कारण तेनुघाट डैम के खोले गए दो फाटक