पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की परेशानी फिर से बढ़ती हुई दिख रही है. लैंड फॉर जॉब मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने मंगलवार को 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. मामले में अब सिर्फ एक अन्य लोक सेवक के खिलाफ चार्जशीट का इंतजार है.
CBI की मांग पर कोर्ट ने दिया यह आदेश
सीबीआई ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस चलाने के लिए अदालत से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था, जिससे कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया.
लालू यादव के खिलाफ अब कार्रवाई की बारी
बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी पहले ही प्राप्त कर ली है. गृह मंत्रालय ने राजद अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को इसकी जानकारी दी. लालू के खिलाफ इस मामले में अब तक की जांच में कई अहम तथ्य सामने आ चुके हैं और अब चार्जशीट दायर होने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
https://x.com/ANI/status/1861281912024899649