धनबाद: धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में जमीन विवाद के कारण झोपड़ी में आग लगाने की घटना सामने आई है. आग इतनी तेजी से फैली कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया. दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
जमीन विवाद के कारण हुई आगजनी
नया बाजार इलाके में जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब झोपड़ी में आग लगा दी गई. घटना के बाद पीड़ित शगूफ अहमद ने अपने गोतिया पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी ओर, आरोपित पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है. शगूफ अहमद का कहना है कि झोपड़ी उनके हिस्से की जमीन पर थी, जिसे जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष ने स्पष्ट किया है कि उनका जमीन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
पुलिस जांच में जुटी
बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, “जमीन विवाद एक अलग मामला है, लेकिन किसी के आशियाने को आग के हवाले करना कानूनन गलत है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”