रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने संजय बेदिया हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जमीन की मुआवजा राशि हत्या की वजह बनी. एसपी रामगढ़ अजय कुमार ने बताया कि 23 अगस्त 2024 की रात ग्राम तिलैया निवासी संजय बेदिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. माण्डू थाना ने इस मामले में कांड सं0-197/2024 दर्ज किया और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामगढ़ ने एसआईटी का गठन किया. जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश एक जमीन मुआवजे के विवाद को लेकर रची गई थी. आरोपी धर्मेन्द्र बेदिया ने अपने फुफेरे भाई सुभाष बेदिया और अन्य अपराधियों को हत्या के लिए पैसे दिए. सुभाष बेदिया ने अमन कुमार ठाकुर और करण उरांव के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, गोली और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. 

परिजनों ने रची थी साजिश

परिवार वालों ने ही संजय की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. संजय का पूरा परिवार एक साल पहले अचानक करोड़पति बन गया था. पैसों की लालच ने भाई को भाई का दुश्मन बना दिया और करोड़ों रुपए हड़पने की मंशा से ही संजय के भाई धर्मेंद्र बेदिया ने उसकी हत्या करा दी. एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 बोर का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, घटनास्थल से तीन खोखा, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं. इस मामले में कुजू ओपी क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी धर्मेंद्र बेदिया, पतरातू थाना क्षेत्र के जोबा खपिया गांव निवासी सुभाष बेदिया, हजारीबाग जिले की बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आसवां गांव निवासी करण उरांव, जरजरा उरीमारी निवासी उमेश बेदिया और मुख्य शूटर राँची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडू पाचा गांव निवासी अमन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है.

Share.
Exit mobile version