रांची: जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को ईडी ने रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में शनिवार को पेश किया. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से कमलेश को रिमांड पर लेने का अनुरोध किया.कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया. वहीं इस मामले में कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मामले में ईडी ने 21 जून को कमलेश के फ्लैट में छापेमारी की थी. जहां ईडी को एक करोड़ कैश और 100 गोलियां मिली थी. कांके थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कमलेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद ईडी ने कमलेश को एक के बाद एक पांच बार समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया. लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद ईडी ने छठा समन जारी कर उसे 26 जुलाई को बुलाया. जहां पूछताछ के बाद देर रात ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.