रांची: जमीन कारोबारी कमलेश कुमार शुक्रवार को ईडी दफ्तर पहुंचा. ईडी आफिस पहुंचते ही अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की. आपको बता दें कि ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश को छह समन जारी किए थे. लेकिन वह किसी भी समन पर हाजिर नहीं हुआ. छह समन के बाद कमलेश आज ईडी के सामने पेश हुआ. इससे पहले कमलेश ने पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी से समय मांगा था. ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में पिछले महीने कमलेश के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को उसके घर से एक करोड़ नकद और 100 कारतूस बरामद हुए थे.