Joharlive Team
रांची। कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में एक प्रतिष्टित कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव और ऋषि उरांव शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी रिंग रोड में जमीन दलाली का काम करते है। इनके पास से एक कार, एक बाइक, एक पिस्टल, दो मैग्जीन, तीन जिंदा गोली, एक देशी कट्टा, आठ मोबाईल और पीड़िता का छिना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने छात्रा को अकेला देख संग्रामपुर में बस स्टैंड के पास से जबरन उठाया और इसके बाद कुछ दूर पर स्थित ईट भट्टा में सभी ने एक-एक कर रेप किया है। छापेमारी टीम कांके इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, पिठौरिया थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत कई दारोगा और पुलिसकर्मी शामिल थे।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीण एसपी ने बताया कि 26 नवंबर मंगलवार की रात एक 25 वर्षीय कॉलेज की छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बीआईटी की ओर से रिंग रोड पहुंची। रिंग रोड स्थित संग्रामपुर बस स्टैंड पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आसपास गांव के नवीन उरांव ने दोनों को अकेला देखा। इसके बाद फ़ोन पर बातचीत कर अपने दोस्तों को इकट्ठा किया। फिर सभी ने छात्रा के पुरूष दोस्त के साथ मारपीट करते हुए छात्रा को अपने कब्जे में लिया और बाइक पर बैठा कर भागने लगे। इनके पीछे अन्य आरोपी कार से जाने लगे। इसी दौरान बाइक का तेल खत्म हुआ, तो आरोपियों ने छात्रा को बाइक से उतारा। इसके बाद छात्रा को बगल के ईंट भट्टे में ले जा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। इसके बाद छात्रा ने मामले की जानकारी कांके थाना में बुधवार को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता को दी गयी और एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में ज्यादातर जमीन दलाल, बिजली मिस्त्री और सब्जी बेचने का काम करते है।
कैसे पुलिस को मिली सफलता
सूत्रों के अनुसार गैंगरेप मामले में छात्रा के पुरुष दोस्त ने पुलिस को आरोपियों के हुलिया के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त सुनील मुंडा और रोहित उरांव को पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहले पकड़ा। पुलिस ने दोनो आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों के पास से देशी पिस्टल और कट्टा हथियार मिले। पुलिस ने इसके बाद दोनों की निशानदेही पर रात भर छापेमारी कर घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।