गुमला : भारत-पाक युद्ध के हीरो कहे जाने वाले लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का को आज उनके शहादत दिवस पर याद कर श्रद्धांजलि दी गई. प्रशासन सहित आम लोगों और सेना के रिटायर्ड अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मालूम हो कि अल्बर्ट एक्का गुमला जिले के जारी गांव के रहने वाले थे. बचपन से ही कुसाग्र बुद्धि के अलबर्ट एक्का की प्रारंभिक शिक्षा उसी गांव में हुई थी. पढ़ाई के बाद उन्होंने सेना की नौकरी में जाने का फैसला लिया. 27 दिसंबर 1942 को जन्मे अलबर्ट एक्का ने 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए और देश की रक्षा करते हुए बिरगति को प्राप्त हुए. उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. तभी से उन्हें उस युद्ध के हीरो की उपाधि मिली.
03 दिसंबर को प्रतिवर्ष उनका शहादत दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सहित राजनीतिक दलों ने भी वीर सपूत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में डीएम सुशांत गौरव, अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता, डीएमओ रामनाथ राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: 6 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेल