पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को पटना में होने वाले रोड शो से पहले आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा पिछले 10 सालों में बिहार को लेकर की गई घोषणाओं और बिहार की जनता की मांगों पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- ‘क्या आपने 2014 में ऐसा कहा था? चीनी मिल खोलें और इस मिल से बनी चीनी चाय पियें. क्या 10 साल हो गए? क्या हुआ तेरा वादा’?

आसमानी वादों का एक कण भी पूरा न कर सके

लालू प्रसाद यादव ने कहा- ‘जो प्रधानमंत्री अपने वादे के मुताबिक राज्य में एक छोटी चीनी मिल नहीं खोल सकते? जो प्रधानमंत्री पिछले 10 वर्षों में विशेष राज्य के दर्जे से लेकर अपने बड़े-बड़े वादों में से रत्ती भर भी पूरा नहीं कर सके? जो प्रधानमंत्री के भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री की गुहार के बावजूद 100 साल पुराने और ऐतिहासिक पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तक नहीं दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री जो गली-गली घूमकर नुक्कड़ नाटक करते हों, उनसे बिहार को क्या लाभ होगा?

40 में से 39 सांसद सारा निवेश गुजरात ले गए

राजद प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘बिहारी बड़बोले नहीं हैं. बिहार के लोग भलीभांति जानते हैं कि बिहार के 40 में से 39 सांसदों को बिहार के बजाय गुजरात में ले जाकर सारा निवेश गुजरात में ही ले जाया गया, जबकि बिहार में लंबे समय से एनडीए की सरकार है. फिर 5 साल बाद वह चुनाव के दौरान बिहार दौरे पर आते हैं.

लालू प्रसाद ने दावा किया है कि बिहार ने पहले ही 3 चरणों में बीजेपी-एनडीए को सड़क पर ला दिया है और बाकी 4 चरणों में भी उन्हें गली-गली घूमाएंगे. ‘ये है बिहार, ये है बिहार!’

Share.
Exit mobile version