Joharlive Team
रांची। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक के बंगले में शिफ्ट कराया गया है। बुधवार को जेल प्रशासन और रांची पुलिस की सुरक्षा में लालू यादव को शिफ्ट किया गया। इस दौरान कई चीज़ों को ध्यान में रखा गया है। वहीं, निदेशक बंगले के चारों तरफ सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। आने-जाने वाले हर एक इंसान पर नजर रखी जायेगी।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए जेल प्रशासन ने लालू यादव को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। यह निर्णय से पूर्व लालू यादव के चिकित्सक उमेश प्रसाद ने दूसरे जगह शिफ्ट करने का सलाह दिया था। लालू यादव को रिम्स निदेशक के आवास में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है। सिटी एसपी सौरभ ने शुक्रवार रिम्स निदेशक के आवास का निरीक्षण किया है। सिटी एसपी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिंदुओं को जांच किया है। वहीं, सुरक्षा में कितने फ़ोर्स की तैनाती होगी। इसका भी जायजा लिया गया है। इधर, सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि लालू यादव को शिफ्ट करने का निर्णय जेल प्रशासन का है। जिला पुलिस के जिम्मे सुरक्षा का होता है। जिसको देखते हुए रिम्स निदेशक के आवास का निरीक्षण किया गया। जांच की रिपोर्ट जेल प्रशासन को सौप दिया जायेगा।