Patna : राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने परिवार के साथ आज यानी बुधवार को विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से कोलकाता के लिए रवाना हो गए. यह यात्रा उनकी पोती कात्यायनी के दूसरे जन्मदिन के अवसर पर की गई है, जो 27 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस खास मौके पर लालू परिवार के सभी सदस्य एक साथ समय बिताने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं.
कात्यायनी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाने के लिए परिवार ने पहले से ही विस्तृत तैयारी की है. इस आयोजन में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और अन्य करीबी रिश्तेदार भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस जन्मदिन का जश्न सिर्फ एक साधारण समारोह नहीं होगा, बल्कि यह लालू परिवार के लिए एक यादगार पल होगा, जब वे अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं से दूर होकर पारिवारिक खुशी का आनंद लेंगे.
पिछले साल कात्यायनी का जन्मदिन दिल्ली में मनाया गया था, जबकि इस बार कोलकाता को चुना गया है. कार्यक्रम में पारिवारिक समारोह, रात्रिभोज और अन्य गतिविधियां शामिल होने की संभावना है. लालू यादव और परिवार का यह आयोजन खास इसलिए भी है क्योंकि कात्यायनी के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव और बहू रेचल के लिए यह एक अहम और भावनात्मक पल है. कार्यक्रम में पार्टी के कुछ करीबी नेताओं के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि यह आयोजन एक निजी कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य रूप से परिवार और करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे.
Also Read : बोकारो में CBI टीम के साथ मारपीट, तीन जख्मी
Also Read : JSSC CGL रिजल्ट पर रोक बरकरार, एजेंसी अपनी रिपोर्ट निचली अदालत को सौंपे : HC
Also Read : 15000 से अधिक होमगार्ड के पदों पर भर्ती के लिए NOTIFICATION जारी
Also Read : EPFO : अब ATM और UPI से भी निकलेगा PF का पैसा, जानें कब से लागू होगी सुविधा