Joharlive Team
रांची। लालू यादव की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई। कोर्ट ने 19 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद लालू प्रसाद यादव के वकील को सभी दस्तावेज के सर्टिफाइड कॉपी के साथ 15 तारीख को जवाब पेश करने को कहा है।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। हालांकि लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें रिम्स से दिल्ली स्थित एम्स भेज दिया गया है। यहां पर उनका इलाज चल रहा है।
इन मामलों में लालू यादव को सजा सुनाई गई है
पहला मामला
चाईबासा कोषागार
-37.7 करोड़ रुपये अवैध निकासी का आरोप
-लालू प्रसाद समेत 44 अभियुक्त
-मामले में 5 साल की सजा
दूसरा मामला
देवघर कोषागार
-84.53 लाख रुपये की अवैध निकासी का आरोप
-लालू समेत 38 पर केस
- लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा
तीसरा मामला
चाईबासा कोषागार
-33.67 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का आरोप
-लालू प्रसाद समेत 56 आरोपी
-5 साल की सजा
चौथा मामला
दुमका कोषागार
-3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला
- दो अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा